प्रदेश में अभी तक कोरोनावायरस के 23 पोजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम एवं जागरूकता को लेकर उपखंड प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रदेश में सरकार पहले ही धारा 144 लगा चुकी है जिसमें एक जगह पर एक साथ पांच से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर रोक है।
वहीं सरकार कार्यालयों व सड़कों तक पर स्प्रे करवा रही है। बाजार भी बंद करवाए जा रहे हैं। जयपुर के शाहपुरा में शनिवार को प्रशासन की अपील पर शहर के बाजार बंद रहे। आपातकालीन सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहीं।
एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ऋषि देव ओला के निर्देश पर नगरपालिका के कर्मचारियों ने दमकल वाहन से शहर की सड़कों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे किया। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकारी अस्पताल में गेट पर ही मरीजों एवं मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
साथ ही प्रशासन लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील कर रहा हैं। एसडीएम ने कहा कि लोग आवश्यक कार्य हो तो ही घरों से निकलें। इस महामारी का बचाव एवं जागरूकता ही उपाय है। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
त्रिवेणी धाम में बंद रहा मंदिर : कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बाद क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम में भी मुख्य मंदिर का मुख्य द्वार पूजा-अर्चना करने के बाद बंद कर दिया गया।