शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्र में 18 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चेते जिला प्रशासन ने अब पूरी तरह से सख्ती बरतने का मानस बना लिया है। जयपुर के रामंगज और भीलवाड़ा के समान इन चार थाना क्षेत्रों में बुधवार से पूरी व्यवस्था बदल दी गई। शहर के अंदर से किसी के भी बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।
भीतरी शहर में सबसे पहले एक महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों के लगातार पॉजिटिव होने के मामले सामने आते रहे। इसी तरह दो अन्य भी पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर भीतरी शहर में अब तक 18 मरीज सामने आ चुके है। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस ने सदर बाजार, सदर कोतवाली, नागौरी गेट व उदय मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू तो लागू कर दिया था, लेकिन आवश्यकतानुसार लोगों को बाहर निकलने की अनुमति भी दी जा रही थी। आज से प्रशासन ने पूरी व्यवस्था बदल दी। पुलिस अब पूरी सख्ती के साथ कर्फ्यू का पालन करवा रही है। शहर में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं आने दिया जाएगा। इनमें निगम, कोर्ट व अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी शामिल है। यदि कोई एक बार बाहर निकलता है तो फिर उसे वापस अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।