टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन ही स्ट्रेटेजी, घर में रहें: कलेक्टर

दिन में शहर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 30 तक पहुंच गया है। इन 30 में से 25 लोगों को ताे अनुमान भी नहीं था कि वो कोरोना संक्रमित हैं। ये आंकड़ा भले ही भीलवाड़ा से ज्यादा है, लेकिन इन 25 को कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग सेल ने ढूंढा हैं। शहर में ऐसे और भी लोग हो सकते हैं, जिन्हें काेराेना के लक्षण नहीं हाें। हम सभी को अधिक सचेत रहना होगा और अधिक से अधिक दूरी मेंटेन करनी होगी। हम कोशिश कर रहे हैं कि और ऐसे एसिंप्टोमैटिक या बहुत साधारण लक्षण वाले संक्रमित लोगों की भी ढूंढ निकालें, परंतु इस विषय में अनुमान लगाना बहुत कठिन है। कोरोना टेस्ट की एक सीमा है। अभी जोधपुर आनुपातिक दृष्टि से सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाले जिलों में शामिल है। पॉजिटिव की चेन आगे रोकने के लिए हम पहले टेस्टिंग कर रहे हैं। उसमें पॉजिटिव पाए जाते हैं उसे सीधे हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं। उसकी ट्रेसिंग कर पूरी एल1 और एल2 की चेन का पता लगा रहे हैं और उन्हें सीधे स्टेट क्वारेंटाइन सेंटर भेज रहे हैं। इस स्ट्रेटेजी के कारण ही 25 मरीज हमारे सामने आए हैं। ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है, कारण, जिन्हें अभी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा है, उनमें से कुछ पॉजिटिव भी हो सकते हैं।



शहर में 625 लोग ऐसे थे जो करोना जैसे लक्षण नजर आने पर स्वयं पहल कर अपनी जांच कराने के लिए एम्स और एमडीएमएच पहुंचे थे। इनमें से महज पांच लोग पॉजिटिव मिले। दूसरी ओर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग सेल ने 206 लोगों का पता लगाया। इसमें से 21 कोरोना पॉजिटिव निकले। डोर स्टेप के दौरान 189 सैंपल लिए थे, इनमें से चार पॉजिटिव निकले। इससे सबक लेते हुए हमने सोमवार से 37 वार्ड में डोर-टु-डोर सर्वे शुरू कराया। हमारी टीमों ने पहले दिन 21 हजार 106 घरों का सर्वे पूरा कर लिया। इनमें से हाई रिस्क वाले 35 जनों के सैंपल लिए। कई लोगों में कोरोना के लक्षण प्रकट होने में कुछ दिन लगते हैं। इस कारण लोगों को इस बात का अहसास तक नहीं हो पाता है कि वे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, फिर भी यह कहना मुश्किल है कि कितने लोग ये संक्रमण लिए घूम रहे हैं। आप सभी से भी पूर्ण सावधानी की अपील करता हूं।



ये पांच सीधे अस्पताल पहुंचे
जाे पांच पॉजिटिव मरीज खुद अस्पताल पहुंचे उनमें हिमांशु, मयंक, भंवरलाल, उर्मिला और नगमा शामिल हैं। शेष 25 पॉजिटिव मरीजों का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग से पता लगाया गया। नगमा के संपर्क में आए पांच जने, उर्मिला के संपर्क में आने से पांच, अब्दुल हमीद के संपर्क में आने स छह और अजय सिंह के संपर्क में आने से एक व्यक्ति पॉजिटिव हुआ। भंवरलाल के संपर्क में आने से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला।